


तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये है कि अब वे चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिये किसी की जान से भी खेलने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही मामला गुरुवार रात छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में सामने आया जब टेप से मुंह बांधकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। वहीं पेस्टिसाइड छिड़क कर अन्य परिजनों को बेहोश कर दिया। यही नहीं,बदमाश बाड़े में बंधी 30 से ज्यादा भेड़-बकरियां चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह छत्तरगढ़ कस्बे में धान मंडी के सामने बाड़े में उमाराम (70) का शव चारपाई पर पड़ा मिला। भेड़-बकरियां चोरी करने आए बदमाशों ने टेप से बुजुर्ग का मुंह बंद कर दिया था, जिससे वह सांस नहीं ले सके और उनकी मौत हो गई।बुजुर्ग से कुछ ही दूरी पर परिवार के अन्य सदस्य सो रहे थे। उन्हें पेस्टिसाइड छिड़क कर बेहोश कर दिया था। सुबह करीब 8 बजे जब उनको होश आया तो उन्हें बुजुर्ग की मौत का पता चला। पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग का मुंह प्लास्टिक टेप से बांधा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि मुंह और नाक पर टेप लगाने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई है।परिजनों ने बताया कि उमाराम रात में अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास ही सो रहे थे। सुबह उनका शव बाड़े के सामने चारपाई पर पड़ा मिला।चोरों से संघर्ष करते हुए उनके साथ मारपीट भी हुई है या नहीं? इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाधिकारी अनिल कुमार ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया। आसपास के क्षेत्र में जांच की गई। बाद में डॉग स्क्वॉड भी मौके पर आई।पुलिस अब आसपास के तीन-चार किलोमीटर एरिया के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही होगा।
पोता उठा तो दादा को मृत हालत में देखा
घटना का पता उमाराम के पोते राम को शुक्रवार सुबह सबसे पहले चला। रोजाना वह सुबह करीब 6 से 6:30 बजे उठ जाता है, लेकिन आज सुबह वह 7:30 बजे के बाद में उठा।उसने सबसे पहले उठकर खाट पर दादा को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद पास में सो रही दादी को उठाया। वहीं पास में उमाराम की बेटी और पोती भी सो रही थी।इन लोगों को भी बाद में उठाया गया। इन सभी लोगों की आंख सुबह 7:30 बजे से पहले नहीं खुली थी। इन सभी को लग रहा था कि कुछ स्प्रे करके इनको बेहोश किया गया था।
पांच आरोपियों को किया राउंडअप
इस मामले में पुलिस टीम ने पांच आरोपियों को राउंडअप किया है। जिसके बाद शनिवार को पुलिस इस पूरे प्रकरण का पटाक्षेप किया जाएगा।

