

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में बिजली कंपनी के अभियंता पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोशनी चौराहे स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय से पवनपुरी जा रहे सहायक अभियंता लक्ष्मण चौधरी पर तलवार से हमला किया गया। इस हमले में चौधरी के गंभीर चोटें आई है। उन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि बिजली कंपनी की ओर से पठानों व गैरसरिया मोहल्ले में अवैध कनेक्शन काटकर ऑफिस आएं लक्ष्मण चौधरी को अकबर व शौकत ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान वे जब ऑफिस से मोटरसाइकिल पर सवार होकर पवनपुरी के लिये रवाना हुए तो टैक्सी में सवार होकर अपने साथियों के साथ आएं अकबर व शौकत ने तलवार से वार किया। जिससे लक्ष्मण मोटरसाइकिल से गिर गये। इस पर सभी आरोपियों ने जेईएन के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। भीड़ होता देख हमलावर मौके से फरार हो गये। सूचना मिलने पर साथी अभियंता प्रवीण विश्नोई,रोहित कुमावत,प्रदीप दीमान,अशीत कुमार शाह भी मौके पर आएं और चौधरी को अस्पताल लेकर गए। चौधरी के कंधे,छाती,दाहिने हाथ पर चोटें आई है और कई जगह खरोचें भी लगी है। इसको लेकर नापासर निवासी लक्ष्मण चौधरी ने अकबर,शौकत व चार पांच जनों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

