तहलका न्यूज,बीकानेर। लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान लोगों का सब्र आज टूट गया और उन्होंने बिजली कम्पनी के कार्यालय पर ताला जड़कर अपना रोष जताया। हालात बिगड़ते देख पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों से समझाइए इसकी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। जानकारी मिली है कि छोटा रानीसर बास क्षेत्र में दिन में 2 से 3 बार हो रही बिजली कटौती से परेशान होकर लोग आज रोशनी कर चौराहे स्थित बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे और विरोध जताते हुए मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि इसके बारे में कई बार संबंधित अभियंताओं को कहने पर भी हालत नहीं सुधर रहे हैं। घर में बीमार लोग हैं।50 डिग्री तापमान में बार-बार बिजली कटौती से जीना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने काफी समझाइश करने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार बिजली कंपनी के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों से समझाइश की तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

गंदे पानी को लेकर मचा उबाल
बीकानेर। एक ओर तो बीकानेर में तेज गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी ओर पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। जिसको लेकर रोजाना किसी न किसी वार्ड में जल सप्लाई को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। सोमवार को वार्ड 69 के नूरानी मस्जिद क्षेत्र के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने रोष जताया कि लंबे समय से क्षेत्र में जलापूर्ति कम हो रही है। जो पानी आ रहा है वह भी बदबूदार और मटमेला है। इससे अनेक प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही है। पानी कम आने से पीने के पानी की दिक्कत हो रही है तो गंदले पानी के कारण बीमारियां घर कर रही है। जो कोढ़ में खाज जैसे हालात बने है। इन्होंने रोष जताया कि तीन माह से परेशान है,अधिकारियों को कहने के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में पानी के टैकरों से पानी मंगवाना हमारे लिये संभव नहीं है। क्षेत्रवासियों ने इन दोनों समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इसके निराकरण की गुहार लगाई है।