तहलका न्यूज,बीकानेर।बिजली चोरी के कारण घाटे में जा रही बीकेईएसएल कंपनी ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।शनिवार को बीकानेर में भुट्‌टा मस्जिद के पास कंपनी की 28 टीमों ने एक साथ कार्रवाई करते हुए करीब सवा सौ उपभोक्ताओं के बिजली मीटर और के बिल बदल दी।अब इस क्षेत्र में बिजली चोरी नहीं हो सकेगी। कंपनी का दावा है कि हर महीने करीब दस लाख रुपए और हर साल एक करोड़ बीस लाख रुपए की बिजली चोरी इस क्षेत्र से हो रही थी।ऐसे में यहां पर आर्म्ड केबल लगा दी है,जिससे बिजली चोरी पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।बीकेईएसएल के सीओओ जयंत राय चौधरी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कम्पनी की 28 टीमों ने बुधवार को सुबह से ही भुट्टो की मस्जिद क्षेत्र में दो विद्युत वितरण ट्रांसफर से जुड़े करीब 131 उपभोक्ताओं के घर के अंदर लगे मीटरों को नियमानुसार बाहर लगाने की कार्रवाई की।इस दौरान कटी फटी सर्विस केबल को बदला गया।इसके अलावा क्षेत्र में खुले तारों की जगह आर्मेड केबल लगाई गई जिससे लाइन से बिजली चोरी नहीं की जा सके।कम्पनी की 28 टीमों के 112 कर्मचारियों ने ट्रांसफर और पुराने नेटवर्क हटाकर नया नेटवर्क लगाया, जिससे उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी। इस दौरान 100 उपभोक्ताओं के मीटर व सर्विस केबल को बदला गया।चौधरी ने बताया कि इन दो ट्रांसफरों से जुड़े उपभोक्ता हर महीने करीब एक लाख 20 हजार यूनिट बिजली की चोरी कर रहे थे।उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की ओर से करीब 60 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के साथ मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद थे।इसके अलावा बीकेईएसएल के 20 से अधिक अधिकारी भी मौजूद रहे। इस इलाके में काफी दिनों से बिजली चोरी की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अवैध कनेक्शन काटे गए,उन लोगों के लिए सोमवार या मंगलवार को शिविर लगाया जाएगा।वे बकाया रुपए जमा कराकर और नियमानुसार बिजली बिल आवेदन कर सकेंगे।