



ईसीबी में “इनोवेशन विद अनमैन्ड व्हीकल्स एंड ड्रोन” कार्यशाला का शुभारंभ
नवाचार और शोध की दिशा में नई पहल
तहलका न्यूज,बीकानेर। इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में आज “इनोवेशन विद अनमैन्ड व्हीकल्स एंड ड्रोन” विषय पर एक सप्ताहीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ।उद्घाटन समारोह गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।मुख्य अतिथि डॉ. ओ.पी.जाखड़,प्राचार्य,ईसीबी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को नवाचार एवं शोध की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। डॉ.अमित सोनी,रजिस्ट्रार,ईसीबी ने विद्यार्थियों को तकनीक के व्यावहारिक प्रयोगों को समझने और अनुसंधान के नए अवसर खोजने हेतु प्रोत्साहित किया।डॉ.राहुल राज चौधरी,अध्यक्ष,आईआईसी सेल ने कहा कि भविष्य की तकनीकों में अनमैन्ड व्हीकल्स और ड्रोन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी और इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने में सहायक सिद्ध होंगे।इस अवसर पर कार्यशाला समन्वयक श्यामसुंदर सुथार (सहायक आचार्य,यांत्रिकी अभियांत्रिकी विभाग), सुश्री पूजा भारद्वाज (विभागाध्यक्ष,इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग विभाग),डॉ.अतुल गोस्वामी एवं डॉ.मनीष कुरी (विभागाध्यक्ष,कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं डाटा साइंस विभाग) भी मंचासीन रहे।कार्यक्रम में ईसीबी के पूर्व छात्र नरेश ने अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों को नवाचार और स्टार्टअप्स की दिशा में आगे बढ़ने का संदेश दिया। वहीं,डॉ.हरजीत सिंह,पूर्व विभागाध्यक्ष (ईआईसी विभाग) ने छात्रों को तकनीकी अनुसंधान की नई दिशाओं से परिचित कराया।
कार्यशाला का महत्व
इस कार्यशाला के माध्यम से छात्रों को अनमैन्ड व्हीकल्स एवं ड्रोन की डिजाइन,कंट्रोल सिस्टम,नेविगेशन एल्गोरिद्म और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी उन्नत तकनीकों की जानकारी मिलेगी। यह प्रशिक्षण न केवल उनके शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक आयाम प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्टार्टअप्स,रिसर्च और उद्योग में भी नए अवसर उपलब्ध कराएगा।आयोजन समिति ने बताया कि पूरे सप्ताह चलने वाली इस कार्यशाला के दौरान कई प्रायोगिक सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनसे छात्रों को नवीनतम तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त होगा।