तहलका न्यूज,बीकानेर। नाक, कान व गला रोग पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसकी शुरूआत 15 दिसम्बर को होगी। पहले दिन 10 मरीजों की सर्जरी होगी, जिसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने बताया कि इस पर ओपन डिस्कशन भी होगा। सर्जरी करने वाले 10 डॉक्टर देश के विभिन्न चिकित्सीय संस्थानों के हैं। यह पहली बड़ी कांफ्रेंस होगी, जिसमें देश-विदेश से ईएनटी के करीब 500 विशेषज्ञ आएंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेस का उद्घाटन केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल करेंगे। बतौर अतिथि  विधायक डॉ विश्वनाथ, सिद्धिकुमारी व जेठानंद व्यास होंगे। डॉ सोनी ने बताया कि पहले दिन सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के तीन ऑपरेशन थिएटर में नाक, कान एवं गला रोग के 10 मरीजों के जटिल ऑपरेशन किए जाएंगे। यह ऑपरेशन देश भर के ख्यातनाम चिकित्सा संस्थानों से आए विशेषज्ञ करेंगे। सभी ऑपरेशन निशुल्क होंगे। लालगढ़ पैलेस में इनके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।यह इसलिए ताकि कांफ्रेंस में आए सभी डॉक्टर ऑपरेशन की बारीकियों पर चर्चा कर सकें। इससे ईएनटी के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स को भी सीखने का मौका मिलगा। शाम को लालगढ़ पैलेस में उद्घाटन सत्र होगा। कांफ्रेंस आयोजन का अध्यक्ष डॉ. दीपचंद व सचिव डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि 16-17 दिसंबर को व्याख्यान होंगे। देश-विदेश से आए विशेषज्ञ साइनस, रायनोप्लास्टी, फंगस इंफेक्शन, ट्यूमर आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि ज्ञान सृजन व अभिवृद्धि के लिए यह कांफ्रेंस मील का पत्थर साबित होगी।

केडेवेरिक डायसेक्शन वर्कशॉप 14 को
इंटरनेशनल कांफ्रेंस से पहले 14 दिसंबर को मेडिकल कॉलेज में केडेवेरिक डायसेक्शन वर्कशॉप होगी। ईएनटी और एनाटॉमी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होने वाली इस वर्कशॉप में बाहर से आए 15 रेजिडेंट डॉक्टर्स भाग लेंगे, जिन्हें इंसान के मृत शरीर पर नाक, कान व गला रोग के विभिन्न ऑपरेशन की तकनीक सिखाई जाएगी।

तीन विशेषज्ञ विदेश से आएंगे
कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए तीन विशेषज्ञ विदेश से आ रहे हैं। इनमें अरीजोना से डॉ. देवयानी लाल, बर्किंघम से डॉ. डू यौन चो और लंदन से डॉ. नैयाल आर शामिल हैं। इसके अलावा देशभर से आने वाले डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. टीएन जानकिराम, डॉ. निशित शाह, डॉ. सी प्रीतम, डॉ. सुनील तंवर, डॉ. वाई वेंकटरमन, डॉ. मोहनीष ग्रोवर, डॉ. आरके मेघनाध, डॉ. देवेंद्र राय और डॉ. सतीश जैन मरीजों के ऑपरेशन करेंगे। बीकानेर में पहली बार ईएनटी विभाग की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेंस होने जा रही है। इसका फायदा बीकानेर संभाग के चिकित्सकों व मरीजों को जरूर मिलेगा।