तहलका न्यूज,बीकानेर। इस्लामिक शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा बेहद जरूरी बेटियों के लिए.आज मदरसा जामिया नुज्जहातुल बनातूल अशरफिया मे एक कार्यक्रम आयोजित हुवा। जिसमें मुख्य वक्ता नागौर (बासनी )की आयशा फातमा रही। सह वक्ता झारखंड की तमन्ना रजविया,उत्तरप्रदेश मुरादाबाद की नजराना रजविया मौजूद रही। इस अवसर पर आयशा ने मदरसे मे पढ़ रही करीब 250 बेटियों को कहा की आज के दौर मे बेटियों के लिए इस्लामिक शिक्षा के साथ साथ आधुनिक शिक्षा भी बेहद जरूरी है। आज जिस तरह देश के बेटियां हर क्षेत्र मे कार्य करके अव्वल रह रही है आपको भी चाहिए की आप भी शिक्षा हासिल करके अपना नाम, देश का नाम साथ मे अपने परिवार का नाम रोशन करे। आज देश मे बेटियां हर क्षेत्र मे परचम लहरा रही है। इस अवसर पर झारखंड से आई बहन तमन्ना ने कहा की इस कार्यक्रम मे मौजूद बेटियों के वालदा (माता)से आग्रह किया के आप बेटे और बेटियों मे बिल्कुल फर्क ना रखे जिस तरह आप बेटों की अच्छी शिक्षा के लिए जतन करते है तो आपको चाहिए की आप बेटियों की शिक्षा के लिए उन्हें आगे लाये। अगर आपकी बेटी अच्छी शिक्षा हासिल करके बड़े सरकारी पदों पर चयन होती है तो बेटी के साथ साथ देश और परिवार का नाम रोशन होगा। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद शहर से आई नजराना ने कहा की हमारे नबी ने फरमाया की शिक्षा के लिए अगर आपको कही दूर देश भी जाना पड़े तो जाना होगा। उन्होंने ने कहा की आज के दौर मे दिनी तालीम के साथ दुनयावी तालीम भी बेहद जरूरी है। आज सरकार चाहे किसी की भी हो मगर वो शिक्षा के लिए बहुत योजनाए चला रही है। उन्होनें कार्यक्रम मे मौजूद बेटियों के वालदा (माता )से आग्रह किया की आप आदि रोटी खाले मगर बच्चों को जरूर पढ़ाये। बीकानेर जिले का एक मात्र मदरसा जिसमे 250 बेटियां इस्लामिक शिक्षा के साथ आधुनिक हासिल कर रही है उन सभी बेटियों की तारीफ की। इस कार्यक्रम मे मौजूद मदरसा संचालन के बरकत अली रंगरेज,अब्दुल वकील,मदरसा बोर्ड के पूर्व संयोजक अयूब कायमखानी,मदरसा अध्यक्ष जाकिर अली,मेइनदिन,मौलाना कुरान अली,मौलाना सलीम,मौलाना अब्दुल वकील के साथ शहर के मौलनाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम मे बीकानेर शहर के साथ साथ आस पास गांवो से बेटियों के साथ उनके अभिभावक भी शामिल हुए।