
तहलका न्यूज,बीकानेर। गोचर भूमि को बचाने के लिये बीकानेर में चल रहा आन्दोलन अब जोर पकडऩे लगा है। इसको लेकर चल रहे जनजागरण के तहत मंगलवार को पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई की अगुवाई में बैठक हुई। जिसमें प्रशासन की ओर से गोचर भूमि के अधिग्रहण व खेजड़ी की कटाई को लेकर विरोध दर्ज करवाया गया है। उपस्थित लोगों ने प्रशासन व सरकार द्वारा इस गंभीर मुद्दे को लेकर किसी प्रकार के सकारात्मक रवैये को नहीं अपनाने पर नाराजगी जताते हुए 27 फरवरी को कलेक्ट्रेट पर डाले जा रहे महापड़ाव व 2 फरवरी को विशाल प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाने की अपील की है। इतना ही नहीं पूर्व पार्षद विश्नोई ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर सरकार व प्रशासन तय तिथियों तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची तो वे 500 लोगों के साथ सीएम आवास के आगे आत्मदाह जैसा कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। विश्नोई ने कहा कि यह आन्दोलन अब आरपार की लड़ाई की स्थिति में है। अब सरकार व प्रशासन से याचना नहीं की जाएगी बल्कि आमजन का हक हम लेकर रहेंगे। गौ रक्षा के लिये अगर प्राणों की आहुति भी देनी पड़ी तो वे नहीं डगमगाएंगें। इसीलिए प्रशासन व सरकार चेत जाएं और गोचर को लेकर लिये गये निर्णय को वापस ले अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
