तहलका न्यूज,बीकानेर। स्वामी आरएन ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी के वार्षिकोत्सव उमंग 2025 का शुभारंभ पधारे हुए विशिष्ट अतिथि डॉ वीर बहादुर सिंह पूर्व प्राचार्य जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर,राजेश टॉक अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां,संजीव कुमार पाराशर एडिशनल डायरेक्टर न्यूज़ 21, डॉ वंदना मक्कड़,डॉ गौरव बिस्सा एसोसिएट प्रोफेसर और मोटीवेटर,सुभाष स्वामी सीएमडी आदित्य स्वामी सीईओ आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने दीप प्रज्वलित कर किया।अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रशासन की ओर से बिंदु बिश्नोई एवं हरि वर्मा ने किया।कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के लाइव बैंड ने दर्शकों का मन मोह लिया।परमपिता परमेश्वर के श्री चरणों में अर्पित प्रार्थना के पश्चात दादी पोता एक्ट,राजस्थानी नृत्य,नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य,शिव तांडव,हिरण कश्यप-नरसिंह नृत्य नाटिका,बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत राम-रावण के जीवन पर आधारित प्रस्तुति,कृष्ण-वासुदेव एवं महाभारत पर आधारित नृत्य नाटिका,कलयुगी नर नारी नृत्य,स्वामी विवेकानंद पर आधारित प्रेरक प्रसंग,सितारे ज़मीन पर नृत्य,फास्ट फूड मोबाइल की कमियों एवं दुष्प्रभावों को प्रदर्शित करने वाला कटाक्ष तथा पंजाबी नृत्य-की बन दुनिया दा का भरपूर आनंद उपस्थित दर्शकों ने उठाया।विद्यालय के विद्यार्थियों ने विद्यालय में किये जा रहे नवाचारों तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियां को बड़े ही आकर्षक ढंग से दर्शकों के समक्ष रखा।विशिष्ट अतिथियों ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आधुनिक युग में भारतीय संस्कारों का रोपण एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है। पधारे हुए गणमान्य व्यक्तियों,अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार आदित्य स्वामी ने व्यक्त किया।