



तहलका न्यूज,बीकानेर। बेसिक पी.जी.महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के अंतर्गत संचालित कॉमर्स क्लब द्वारा एक अत्यंत स्फूर्तिदायक,ज्ञानवर्धक एवं प्रतिस्पर्धात्मक ‘बिजनेस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए,उन्हें व्यावसायिक जगत के समकालीन विषयों से अवगत कराना,उनमें क्रिटिकल थिंकिंग,टीम वर्क,प्रस्तुतिकरण कौशल तथा समय प्रबंधन जैसी व्यावसायिक दक्षताओं का विकास करना रहा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को समकालीन वाणिज्यिक परिवेश,आर्थिक परिदृश्य एवं वैश्विक व्यापार जगत की समझ विकसित करने हेतु आयोजित की गई। मुख्य अतिथि रहे डॉ.चन्द्रशेखर श्रीमाली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युग ज्ञान के साथ-साथ विश्लेषण का भी है। क्विज जैसी प्रतियोगिताएँ छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण के लिए तैयार करती हैं और उनमें टीम भावना,समय प्रबंधन तथा विषय की गहराई तक पहुँचने की क्षमता का विकास करती हैं।महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने कहा कि कॉमर्स क्लब जैसे प्लेटफॉर्म्स छात्रों को अकादमिक सीमाओं से बाहर निकल कर व्यावसायिक दुनिया को समझने का अवसर देते हैं। प्राचार्य डॉ.सुरेश पुरोहित ने प्रतियोगिता की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्र जीवन में शैक्षणिक संतुलन और बौद्धिक विकास के लिए अनिवार्य हैं। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम विद्यार्थियों को शिक्षण के साथ-साथ सह-पाठ्य गतिविधियों में भी श्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराते रहेंगे।प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय की विभिन्न टीमों ने भाग लिया और कुल चार रोचक राउंड्स में अपनी सूझबूझ,तर्कशक्ति एवं विषय की गहन जानकारी का परिचय दिया। प्रश्नों की प्रकृति में व्यापारिक परिदृश्य,करेंट अफेयर्स,कॉरपोरेट जगत,मार्केटिंग एवं फाइनेंस जैसे विविध विषयों को सम्मिलित किया गया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी छात्रों को भी भागीदारी प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।इस प्रतियोगिता की संपूर्ण रूपरेखा एवं संयोजन का उत्तरदायित्व डॉ.रोशनी शर्मा ने बखूबी निभाया। उन्होंने बताया कि छात्रों की भागीदारी एवं उत्साह इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है। हमने न केवल प्रतिस्पर्धा देखी,बल्कि सीखने की जिज्ञासा भी देखी। कार्यक्रम में कॉमर्स डिपार्टमेंट के डॉ मुकेश ओझा,वासुदेव पंवार व सोमू भाटी ने योगदान दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों,निर्णायकों,आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि इस प्रकार की अकादमिक गतिविधियाँ छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावसायिक सोच प्रदान करती हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली शैली में छात्र प्रतिनिधियों द्वारा किया गया और मंच संचालन आवेश व मोहित द्वारा किया गया इसमें भी छात्रों ने विशेष प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकायाध्यक्ष,प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।