तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा व व्यापार मण्डल के अर्न्तगत विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।इस अवसर पर अध्यक्ष  राठी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कुछ दिनों पूर्व अंत्योदय संबल पखवाडा योजना के अर्न्तगत गांव गांव ढाणी ढाणी में रहे।आमजन को राहत देने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किए जिनसे आम ग्रामीण व्यक्ति को काफी समस्याओं का निस्तारण यथास्थान हुआ।इसी की सफलता को देखते हुवे बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री से ऐसे शिविर शहरी क्षेत्र में आयोजन करने का प्रस्ताव निवेदन किया जिससे मुख्यमंत्री गंभीरता लेते हुवे मंत्री मण्डल बैठक में शहरी क्षेत्र शहर चलो अभियान के नाम से कैम्प आयोजित करने की घोषणा की है। इस स्वागत योग्य निर्णय पर व्यापार उद्योग मण्डल बीकानेर प्रसन्न है जिसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है इस निर्णय से शहरी क्षेत्रों मे रहने वाले आम लोगो को काफी राहत मिलेंगी यह निर्णय मान्य मुख्यमंत्री संवेदनशीलता एवं राज्य सरकार की पारदर्शिता को प्रमाणित करता है। इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन के साथ भारी बारिश की वजह से टुटी सडको के पुनःनिर्माण,सुदृढ़ यातायात व्यवस्था व निगम द्वारा लगाए जा रहे यू डी टेक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर सुझाव भी दिए।जिन पर जिला कलक्टर ने शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया व सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। सचिव संजय जैन सांड ने बताया कि हम मुख्यमंत्री के इस निर्णय का स्वागत करते है व्यापारियों सहित आमजन को इससे बडी राहत मिलेंगी साथ ही हमारी एसोशिएट संस्थाओं द्वारा प्राप्त समस्याओं को आज जिला कलक्टर के समक्ष रखा गया।जिसके लिए जल्द ही इस समस्याओं का समाधान होगा।इस निर्णय पर संजय जैन सांड,मेघाराम गोदारा,वेद प्रकाश अग्रवाल,परविन्द्र सिंह राठौड़,कमल बोथरा, रामदयाल सारण,रविन्द्र शर्मा,राजेश गोयल,राकेश जाजू,प्रकाश सोनावत,प्रेम रतन जोशी,इमरान राठौड़,सुशील कुमार यादव,जनक प्रकाश हर्ष,मनोज सोलंकी,विजय बाफना,भंवर सिंह राजपुरोहित,शांति लाल कोचर सभी प्रतिनिधि दल सभी ने प्रसन्नता जाहिर की।