जयपुर। राजस्थान में आग उगलने वाली गर्मी का दौर शुरू हो गया है। राज्य में दिन का पारा अब 50 डिग्री से दो कदम दूर है। बुधवार को बाड़मेर का अधिकतम तापमान 48 डिग्री पर आ गया। यह इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं कुल 19 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक रहा।इनमें छह शहर ऐसे हैं जहां तापमान 47 डिग्री पार हो गया। राजधानी जयपुर में दिन का पारा 45 डिग्री से अधिक आ गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार प्रदेश को अभी हीटवेव का दौरान सप्ताह भर जारी रहेगा। मौसम केन्द्र ने गुरुवार को 14 शहरों में रेड अलर्ट जारी किया है।
इन शहरों में हीटवेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है।
यह रहा दिन का अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में
वनस्थली : 47.1
जयपुर : 45.4
पिलानी : 46.8
सीकर : 45
कोटा : 46.3
चित्तौडगढ़ : 45.2
बाड़मेर : 48
जैसलमेर : 47.2
जोधपुर : 46.5
फलोदी : 47.8
बीकानेर : 46.4
चूरू : 47.4
गंगानगर : 46.7
अंता : 45.8
डूंगरपुर : 46.1
संगरिया : 45.8
जालोर : 47.2
फतेहपुर : 47.6
करौली : 45.5