तहलका न्यूज,बीकानेर। विश्व हिमोफीलिया दिवस के उपलक्ष्य मे हिमोफीलिया से पीडि़त बच्चों को निशुल्क फैक्टर एवं सहायता किट का वितरण स्थानीय शगुन पैलेस में किया गया। हिमोफीलिया सोसायटी एवं इंटाक्स फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में 60 से ज्यादा हिमोफीलिक पीडि़तों को यह किट दी गई। इस मौके पर बतौर अतिथि डॉ श्याम अग्रवाल ने हिमोफिलिया से होने वाले दुष्प्रभावों और उसके बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ अग्रवाल ने कहा कि हीमोफीलिया आनुवांशिक बीमारी है। इससे पीडि़त बच्चे के कोई भी चोट लगने पर रक्तस्राव शुरू होने पर रक्त का थक्का नहीं जमता। इस वजह से जैसे-जैसे वह बड़ा होता है, शरीर के जोड़ काम करना बंद कर देते हैं और विकलांगता आ जाती है। उसे बार-बार रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। फैक्टर आठ और नौ के इंजेक्शन पड़ते हैं। इन फैक्टरों को इंटाक्स फाउण्डेश के सहयोग से दिया जा रहा है। हिमोफीलिया सोसायटी बीकानेर के अध्यक्ष रवि व्यास ने बताया गया कि सोसायटी 2004 से हिमोफिलिक बच्चों के लिए ऐसे जागरूक शिविरों का आयोजन करती आ रही है जिसमे रोगो के बचाव एवं उपचार जानकारी के साथ मेडिकल सहायता करती रही है। इस अवसर परडॉ अनिल खत्री,सचिव सन्तोष कुमार,यूथ अध्यक्ष विजय,कोषाध्यक्ष सुनील शर्मा,शिव उपाध्याय,दिव्यांशु,नवीन,मो अजीज,रामेश्वर एवं डॉ श्याम अग्रवाल अस्पताल के स्टाफ प्रेम कुमार,त्रिलोक पंवार एवं अन्य साथियों द्वारा सहयोग किया। इस दौरान सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।