तहलका न्यूज,बीकानेर। नर्सिंगकर्मियों के बीच टकराव के चलते पीबीएम में अब एक नया मामला सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति ने अपने आप को चिकित्सक बताकर मरीज के परिजन से रूपये एठ लिये है। मजे की बात तो यह है कि फर्जी चिकित्सक पीबीएम अधीक्षक के मेडिसिन विंग का निकला। जिसने रूपये भी ऑनलाइन लिए। उसकी इस ठगी का तब पता चला जब ऑनलाइन किये नंबरों पर फोन किया गया। वाक्ये के अनुसार मेडिसिन विभाग के एच वार्ड में भर्ती 65 साल के अडतालाराम को एक व्यक्ति ने बेहतर इलाज व बेहतर व्यवस्थाओं का हवाला देकर सुपर स्पेशलिटी में बैड दिलाने का झांसा दिया। इसकी एवज में संबंधित व्यक्ति ने तीन हजार रूपये लगने की बात कही। जिस पर अडतालाराम व उसके परिजन मान गये। तब फर्जी चिकित्सक के बताएं नंबरों पर रोगी के परिजनों ने तीन हजार रूपये ऑनलाइन भी कर दिए। रूपये ऑनलाइन होने के बाद कागजी कार्रवाई करने का बहाना बनाकर फर्जी चिकित्सक वहां से रफुचक्कर हो गया। जब देर शाम तक नहीं आया तो वार्ड में घूम रहे करणसिंह को मरीज के परिजनों ने आप बीती बताई। उनकी व्यथा सुन करणसिंह उनके परिजनों को पीबीएम अधीक्षक के पास ले गया। तब सारा मामला उजागर हुआ और पता चला कि वह व्यक्ति फर्जी था। फिलहाल पीबीएम प्रशासन ने अपील के अलावा कुछ नहीं किया है। लेकिन परिजन थाने को परिवाद देने की बात कर रहे है।