








तहलका न्यूज,बीकानेर। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के बीकानेर जिला कमेटी की बैठक शीशपाल नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए राज्य पर्यवेक्षक व राज्य सचिव राम रतन बगड़िया ने कहा कि बीकानेर में प्रशासन द्वारा गोचर भूमि की खातेदारी को रद्द कर हजारो बीघा जमीन को आराजीराज घोषित करना बीकानेर के पशुपालन के लिए बहुत घातक है जो सरकार गाय के नाम पर राज में आई है उसी सरकार ने गाय के मुंह से गोचर छीनकर जनता को करारा जवाब दिया है कि वह सरकार न गाय की सगी है ना ही जन हितेषी नीतियों को बचाने में जनता की सगी है।बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट बजरंग छींपा कहा कि खेत मजदूर यूनियन बीकानेर जिले में गोचर और गाय को बचाने के लिए व्यापक स्तर पर आंदोलन करेगी और इस आंदोलन की रणनीति के तहत 23 अक्टूबर को बीकानेर में सभी सामाजिक धार्मिक जन संगठनों की बैठक बुलाई है इसके लिए इस सात सदस्य कमेटी का गठन किया गया है।जिसमें बजरंग छिपा,शीशपाल नायक,रमेश मित्तड,महेंद्र बारूपाल,मुकेश मेघवाल,भरत नायक,ओम प्रकाश मेहरड़ा के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया है और कमेटी सभी धार्मिक,सामाजिक संगठनों के नेताओं से मिलकर इस आंदोलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने हेतु अपील करेगी। इससे पहले जिला कमेटी की बैठक में पिछली जिला कमेटी से इस जिला कमेटी तक शहीद हुए सभी साथियों को श्रद्धांजलि दी गई तथा पिछली बैठक में लिए गए निर्णय की समीक्षा की गई। बैठक में गोचर बचाने,गाय बचाने,ओरण बचाने,पर्यावरण बचाने के आंदोलन को गांव मोहला व घर घर तक ले जाने का निर्णय लिया गया,बैठक में जिला कमेटी के एडवोकेट मनोज भार्गव एडवोकेट लखन चौहान गणेश तलानिया सहित जिला कमेटी के सभी साथियों ने भाग लिया।