तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में बढ़ती आत्महत्या की घटनाओं ने सभी को चिंता में डाल दिया है। रोजाना जिले में एक से दो जने अकाल ही मौत का शिकार हो रहे है। अब महिला स्वास्थ्यकर्मी (एएनएम)ने फांसी का फंदा लगा लिया है। जानकारी के मुताबिक कोलायत के गडिय़ाला की सरकारी अस्पताल में कार्यरत सुलोचना ने क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। जिसके चलते मौके पर तनाव के हालात बने हुए है। मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंच गई है। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक सीएमओ को भी मौके पर भेजा है। हालांकि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन एक डॉक्टर पर परेशान करने के आरोप की बात सामने आ रही है। मौके पर मृतका की परिजन पहुंचे है और इस मामले में जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने पर अड़े है और तब तक पोस्टमार्टम नहीं करवाने की बात कही जब तक जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती। इसको लेकर सीएमएचओ ने भी विभागीय स्तर पर जांच करवाने की बात कहते हुए बताया कि दोषी पाएं जाने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।