तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में कार व मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक जने की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल हो गया है। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि केमल फार्म के पास कार व बाइक की भीषण भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान गणेश वाल्मीकि निवासी नापासर के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक देवराज का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों युवक बाइक से नापासर से बीकानेर आ रहे थे। तभी केमल फार्म के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। फिलहाल जेएनवीसी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।