तहलका न्यूज,बीकानेर।शिक्षा विभाग ने आठवीं बोर्ड के बाद अब पांचवीं बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आठवीं बोर्ड परीक्षा में जहां दो-तीन दिन का अंतराल है, वहीं पांचवीं बोर्ड में महज एक दिन का अंतराल दिया गया है। एक बार फिर पांचवीं बोर्ड के स्टूडेंट्स को अपने स्कूल से दूर दूसरे सरकारी स्कूल में ही एग्जाम देना होगा।शिक्षा विभाग ने पांचवीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल शुक्रवार को जारी कर दिया है। पांचवीं बोर्ड परीक्षा 13 अप्रैल से शुरू होगी। यह परीक्षा 21 अप्रैल तक चलेगी। पांच विषयों की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 9 दिन का समय मिलेगा। प्रत्येक विषय की परीक्षा के बीच 1 दिन का अंतराल रखा गया है। पहले दिन अंग्रेजी विषय का पेपर होगा। परीक्षा शुरू होने से सप्ताहभर पहले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस बार पांचवी बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग 15 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 बजे से शाम 11 बजे तक आयोजित की जाएगी। शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है।

5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल
तिथि – विषय
13 अप्रैल – अंग्रेजी
15 अप्रैल – हिंदी
17 अप्रैल – गणित
19 अप्रैल – पर्यावरण अध्ययन
21 अप्रैल – तृतीय भाषा