



तहलका न्यूज,बीकानेर। कांग्रेस के युवा नेता रामनिवास कूकणा सहित चार जनों के खिलाफ सदर थाना में एफआईआर दर्ज हुई है। परिवादी आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के मैनेजर टीकमचंद स्वामी की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया है कि रामनिवास कूकणा,कृष्णा गोदारा,हरिराम गोदारा व एक अज्ञात 24 अगस्त को शाम सात बजे अस्पताल प्रबंधन की बिना अनुमति के चिकित्सक डॉ बी एल स्वामी के चैम्बर में जबरन घुस गये और डॉ स्वामी से अभद्रता करने लगे। साथ ही दस लाख रूपये की मांग करने लगे। रूपये न देने की स्थिति में डॉ स्वामी को सोशल मीडिया के जरिये पूरे प्रदेश में बदनाम करने की चेतावनी भी दी। उन्होंने रामेश्वरलाल के जबरन पेशमेकर लगाकर उसकी हत्या का आरोप भी लगाया। परिवादी ने डॉ स्वामी को मरीज की मौत को हत्या बताकर उन्हें धमकाने और उनकी छवि बदनाम करने की नीयत से रूपये मांगे। यह भी आरोप है कि आरोपियों ने चिकित्सक के चैम्बर के कांच तोड़ डाले तथा मरीज की रिपोर्ट फाडकर तथ्य छिपाने के प्रयास किये। वहीं अस्पताल स्टाफ से भी धक्का मुक्की की।
ये भी लगाएं आरोप
परिवादी टीकमचंद ने इन चारों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने बिना अनुमति के अस्पताल में विडियो बनाएं। साथ ही हो हल्ला किया,जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों में भय व्याप्त हो गया। आरोपियों ने चिकित्सक व स्टाफ को मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने परिवादी की रपट में धारा 115(2),189(2),351(2) बीएनएस एवं 3,4 राजस्थान चिकित्सा परिचर्या सेवाकर्मी और चिकित्सा परिचर्या सेवा संस्था अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक वेदपाल को सौंपी है।