तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में एक दुकान में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे में दुकान संचालक सत्यनारायण राठी भी झुलस गये है। जिन्हें तत्काल पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि राठी के पेट,हाथ झुलस गया और उनके कपड़े के एक छोर में भी आग लग गई। कि न्तु राठी की सजगता के चलते कोई हादसा नहीं हुआ। आग के चलते क्षेत्र में धुंआ ही धुंआ हो गया और लोग पहले अपने स्तर पर दुकान की आग बुझाने में जुट गए। जानकारी मिली है कि जस्सूसर गेट स्थित राठी इंडस्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग के कारण दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक का सामान व जरूरत के कागजात भी जलकर राख हो गये। आगजनी पर काबू पाने के लिये अग्निशमन सेवा की टीम ने दुकान का मुख्य दरवाजा व कांच को तोड़ अंदर प्रवेश किया और खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना मिलने पर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी भी मय जाब्ता मौके पर पहुंच गये और तुरंत बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए क्षेत्र की लाइट बंद करवाई। आग की घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर ही लौटे,हो गया हादसा
दुकान संचालक सत्यनारायण राठी महेश नवमी की पूर्व संध्या पर माहेश्वरी समाज के एक कार्यक्रम में भागीदारी निभाकर अपनी दुकान लौटे ही थे। कि थोड़ी देर में यह हादसा हो गया। राठी श्रीकृष्ण माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष का दायित्व देख रहे है और उनकी ही देखरेख में कल होने वाली शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हुए है।