तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में एक दुकान में आग लगने से अफ़रा तफरी मच गई। जानकारी मिली है कि कि केईएम रोड बाटा वाली गली स्थित सन्त शू स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग़ की लपटे इतनी तेज थी कि लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। बताया जा रहा है की बरसात के कारण यह शॉर्ट सर्किट हुआ। जिसके चलते आग लगी है बाद में अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस आग में कितना नुकसान हुआ है।फिलहाल,कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के क्षेत्र को खाली करवा रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। राहत की बात यह है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।