तहलका न्यूज,बीकानेर।रेलवे स्टेशन से रानी बाजार की ओर जाने वाली रोड पर िस्थत एक रसगुल्ला फैक्ट्री में शुक्रवार अलसुबह अचानक आग लग गई। रसगुल्ला डिब्बे पैंकिंग करने वाले कार्टन के बारदाना में लगी आग के कारण लपटे निकली व धुंए निकलता रहा।रेलवे स्टेशन से रानी बाजार की ओर जाने वाली रोड पर िस्थत एक रसगुल्ला फैक्ट्री में शुक्रवार अलसुबह अचानक आग लग गई। रसगुल्ला डिब्बे पैंकिंग करने वाले कार्टन के बारदाना में लगी आग के कारण लपटे निकली व धुंए निकलता रहा। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन केन्द्र बीछवाल, मुरलीधर और शिववैली से पांच दमकल गाडि़यां मौके पर पहुंची व अग्निशमन अधिकारी रेवन्त सिंह के नेतृत्व में आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया गया। बारदाना फैक्ट्री के मुख्य द्वार के पास बनी दुछत्ती में ऊपर रखा होने के कारण आग पर काबू पाने में फायरमैन को मशक्कत करनी पड़ी। आग से बारदाना सहित नजदीक िस्थत श्रमिकों के कमरे में भी आग लगी व यहां रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा है।
उठती रही लपटे व धुंआ
आग लगने के करीब दो घंटे बाद तक बारदाना से रुक-रुक आग की लपटे और धुंआ निकलता रहा। जिसे बुझाने के लिए दमकल कर्मी जुटे रहे। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार पांच दमकल वाहनों सहित कई टैंकर पानी की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर पूरी तरह काबू पााया जा सका। आग श्री बीकानेर उद्योग रसगुल्ला फैक्ट्री के बारदाना में लगी। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारण अभी तक सामने नहीं आया है।
हो सकता था बड़ा हादसा
रसगुल्ला फैक्ट्री में जिस स्थान पर आग लगी उसके नजदीक कमरे में फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिक सो रहे थे। आग व धुंए के कारण श्रमिक जग गए व बाहर निकल आए। पहले अपने स्तर पर आग को बुझाने का प्रयास शुरु किया गया व साथ ही दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। आग के कारण कमरे में रखे प्लंग व कई प्रकार का सामान, बिस्तर आदि जल गए। गनीमत रही कोई श्रमिक आग की चपेट में नहीं आया। दमकल विभाग के अभिषेक चौधरी,दिनेश, सुरज्ञान, करण सिंह, जेठाराम, पोकरराम, ओम प्रकाश, महेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, एनुअल हक, भागीरथ, रवीन्द्र सिंह आदि आग बुझाने में जुटे रहे।