तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में देर रात रेलवे स्टेशन के पास स्थित अम्बरवाला होटल में भीषण आग लग गई। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी विकराल थी कि उस पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी।आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस बल मौके पर तैनात हो गए। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि होटल के करीब पहुंचना भी मुश्किल हो रहा था। खुशकिस्मती से देर रात होने के कारण होटल में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था,जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि,होटल के आसपास कई ढाबे और होटल हैं। जहां गैस सिलेंडर रखे रहते हैं। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया,नहीं तो यह हादसा और भी गंभीर हो सकता था। संचालक रवि पुरोहित ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ। तत्काल होटल में रखे अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू के प्रयास शुरू हो गये। हालांकि, प्रशासन आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटा है। इस आग से होटल को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।