तहलका न्यूज,बीकानेर। 26 वीं कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के आज सातवें दिन तीन मैच खेले गये। कमेटी के महामंत्री करणाराम गेदर ने बताया कि पहला मैच ब्रदर्स इलेवन वर्सेज फाइव स्टार इलेवन के बीच हुआ। जिसमें फाइव स्टार इलेवन ने विजय हासिल की। रिंकू के अद्र्वशतकीय प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा मैच यारियां क्लब खारी वर्सेज करणी क्लब दासुडी. के बीच खेला गया।जिसमें यारियां क्लब खारी विजय रही। मैन ऑफ द मैच विकास प्रजापत रहे। तीसरा मैच आर सी बी वर्सेज कृष्णा क्लब रामपुरा के बीच खेला गया। जिसमें कृष्णा क्लब रामपुरा ने विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच हेतराम गंगपारिया रहे।आज खेले गये मैच में ओमप्रकाश गेदर,महावीर जालप,गणपत गेदर,फरसाराम,गोविंद मंगलाव,जयप्रकाश भोभरिया,किशन गेदर भाणु,रोशनलाल तल्फियार,खेताराम गेदर,कन्हैयालाल गेदर,मुरली माहर,डूंगरराम माहर,मनोज माहर,श्रीगोपाल नोखवाल,भंवरलाल लिम्बा,जेठाराम जालप,कालूराम लखेसर,श्रवण गंगपारीया,लक्ष्मण तल्फियार,सुंदरलाल जालप,अर्जुन माहर,ताराचंद खुडिया,लक्ष्मण मंगलाव आदि मौजूद रहे।