
तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में सार्दूल सिंह सर्किल के पास जमीन विवाद ने उस वक्त सनसनी फैला दी, जब एक होटल पर कब्जे को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और होटल परिसर रणक्षेत्र जैसा बन गया।सूचना मिलते ही पुलिस का भारी जाब्ता मौके पर पहुंचा। सीओ सिटी अनुज डाल और कोटगेट सीआई धीरेंद्र सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर होटल में घुसे, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 से 7 लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, एक पक्ष द्वारा होटल पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
