



तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड के समीप स्थित सागर होटल में एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता वर्किंग वीजा पर भारत में काम कर रही है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दीनदयाल गौड़ उर्फ दिनेश को हिरासत में लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में जांच शुरू कर दी गई है।घटना की जानकारी के अनुसार,पीडि़ता फिलीपींस की निवासी है। सोमवार रात को बीछवाल थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। पीडि़ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी दीनदयाल गौड़ एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाता है। वह डिनर के बहाने सागर होटल ले गया था। वहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया।पीडि़ता ने यह भी बताया कि वह आरोपी की कंपनी में उसके साथ काम करती थी और देशभर में विभिन्न शहरों में आयोजित होने वाले ट्रेड फेयर और मेलों में हिस्सा लेती थी।
शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू
पुलिस ने शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू की है। बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। चारण ने बताया कि मामले की जांच आईपीएस अधिकारी और सीओ सिटी विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में की जा रही है। जांच के दौरान पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है,ताकि मामले में ठोस सबूत जुटाए जा सकें।एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि विदेशी नागरिक से जुड़ा होने के कारण यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस इस मामले में पूरी पारदर्शिता और गंभीरता के साथ जांच कर रही है। सागर ने यह भी कहा कि दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभिन्न शहरों में लगाते थे ट्रेड फेयर
जानकारी के अनुसार,आरोपी दीनदयाल गौड़ उर्फ दिनेश जेएनवी कॉलोनी क्षेत्र में एक निजी अपार्टमेंट में रहता है। वह लंबे समय से इवेंट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम कर रहा है और विभिन्न शहरों में ट्रेड फेयर और अन्य आयोजनों का संचालन करता है। पीडि़ता भी उसके साथ इन आयोजनों में शामिल होती थी।पुलिस ने सागर होटल को क्राइम स्पॉट घोषित कर वहां की जांच शुरू कर दी है। होटल के कर्मचारियों और अन्य संभावित गवाहों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है,ताकि घटना के समय की गतिविधियों का सटीक विवरण प्राप्त हो सके।