तहलका न्यूज,बीकानेर। भारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर जिला स्तरीय युवा कार्यकारिणी का गठन बीकानेर जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी के निर्देशानुसार बीकानेर युवा विभाग जिलाध्यक्ष मुकेश बन के नेतृत्व में किया गया। कार्यकारणी में उपाध्यक्ष सुरेश स्वामी और श्रवण सिंह,महामंत्री पद पर हरीश भोजक,माल सिंहराजपुरोहित,प्रचार प्रसार प्रमुख सोशल मीडिया नरेंद्रसिंह भाटी,प्रिंट मीडिया प्रमुख हिमांशु महात्मा जिला मंत्री मनीष ढाका,जितेंद्र बन ,धनपत मारू,जय भाटिया को पदाधिकारी नियुक्त करते हुए 21 सदस्यों की कार्यकारिणी का गठन किया गया।ध्यातव्य है कि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए कटिबद्ध है और इस हेतु समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। इसी दृष्टि से संपूर्ण भारत में मंच के अनेक कार्यकर्ता चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए राष्ट्रहितार्थ भांति भांति के कार्यक्रम करते रहते हैं।जिलाध्यक्ष दिलीप पुरी ने सशक्त कार्यकारिणी बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्होंने यह विश्वास जताया कि भविष्य में भारत तिब्बत सहयोग मंच की बीकानेर की युवा कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष मुकेश बन के नेतृत्व में दृढता से कार्य करते हुए नये आयाम स्थापित करेगी।