तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन की एक बैठक गुरुवार को अलख सागर रोड स्थित कार्यालय में रखी गई। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष उमेश सोलंकी ने कार्यकारिणी का गठन करते हुए भंवरलाल साध,फूलचंद सेवग एवं जेठाराम माली को संरक्षक,हनुमान प्रसाद गहलोत वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रामदेव मोदी उपाध्यक्ष,विष्णु सांखला सचिव,तरुण शर्मा सहसचिव,नारायणदास पुरोहित कोषाध्यक्ष,श्याम सांखला संगठन मंत्री,हरिप्रसाद शर्मा कार्यालय प्रभारी,कैलाश गहलोत प्रवक्ता,महेश तंवर विधि सलाहकार,चंद्रप्रकाश उपाध्याय प्रचार- प्रसार मंत्री,धर्मेन्द्र परिहार खेल मंत्री बनाए जाने की घोषणा की। तत्पश्चात उपस्थितजन ने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। एसोसिएशन की ओर से सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे गए। बैठक में घनु कल्ला,भागीरथ परिहार,अशोक सोलंकी,रणजीत साध,विष्णु उपाध्याय,उत्तम शर्मा,गोपीचंद प्रजापत,इकबाल,विजय देराश्री,करण नाथ, नवल शर्मा,मूलचंद भाटी,शंभु पडि़हार,गणेश उपाध्याय,गोपाल नायक,जेठमल प्रजापत आदि मौजूद थे।