



तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में सोलर लगाने के नाम पर अंधाधुंध काटी जा रही खेजडियां से चिंतित विश्नोई समाज ने एक बार फिर संघर्ष का बिगुल बजाते हुए सुनवाई न होने की स्थिति में अपनी गुहार प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का फैसला लिया है। इसको लेकर समाज के मौजिजों ने प्रशासन से प्रधानमंत्री के बीकानेर आगमन पर उनसे मिलने का समय दिलाने की मांग की है। पूर्व पार्षद मनोज विश्नोई ने बताया कि इस विषय को लेकर विश्नोई महासभा गंभीर है। बार बार जिले में जिस प्रकार खेजडिया काटी जा रही है। उसको लेकर अपनी आवाज बुलंद कर चुका है। किन्तु प्रशासन व राज्य सरकार महज आश्वासन देकर एकबारगी आन्दोलन को खत्म कर इतिश्री कर लेता है। जबकि सरकार व प्रशासन इस बात से परिचित है कि अंधाधुंध काटी जा रही खेजडियों से पर्यावरण के साथ कितना खिलवाड़ हो रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री पर्यावरण संरक्षण को लेकर विश्नोई समाज की ओर से चलाई जा रही पहल की प्रशंसा कर चुके है। ऐसे में अगर विश्नोई समाज का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से मुलाकात करता है तो समाज पर्यावरण से हो रहे खिलवाड़ के बारे में खुलकर चर्चा कर इससे होने वाली हानियों के बारे में पीएम को पर्यावरण बनाने की अपील करेगा।