




तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले में पेयजल संकट को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी 8 मई से धरने पर बैठेंगे। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में भाटी ने कहा कि गर्मी में पानी के संकट को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी बेपरवाह है। कहने को तो नगर निगम व बीडीए की ओर से पानी की सप्लाई टैंकरों के जरिये की जा रही है। लेकिन किसी प्रकार से किसी अधिकारी के नंबर,टैंकर सप्लायर की जानकारी कही भी साया नहीं की गई है। जिससे सरकार की बदनामी हो रही है। हालात यह है कि कोई प्राप्ति रशीद भी नहीं ली जा रही है। ऐसे में शहर व ग्रामीण अंचलों में पानी का संकट गहराता जा रहा है। ऐसे बेपरवाह अधिकारियों को नींद से जगाने के लिये वे अपने समर्थकों के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं में घूण लगा हुआ है। अधिकारी रात्रि चौपाल की बातें करता है। उसका नतीजा सामने क्या आया।
टैंकर संचालकों पर कोई लगाम नहीं
हालात यह है कि टैंकर संचालक मनचाही रूपयों की वसूली कर रहे है। मंजर यह है कि जिन कुंओं से टैंकरों में पानी भरा जाता है। वहां भी भेदभाव बरतने की शिकायतें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर क्षेत्र,नयाशहर थाने के पीछे,जैसलमेर रोड पर बने पानी के कुंए या ट्यूबवैलों पर क्षेत्राधिकार वाले टैंकर सप्लायर्स किसी अन्य को पानी भरने नहीं दे रहे है। इतना ही नहीं टैंकर सप्लायर्स ने जिला प्रशासन की ओर से तय राशि से भी अधिक वसूली कर रहे है।