




तहलका न्यूज,बीकानेर। डॉ. भीमराव आंबेडकर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत गर्म है। जिसको लेकर आज पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल की ओर से कर्मचारी मैदान में धरना देकर कलक्ट्रेट से अम्बेडकर मूर्ति स्थल तक पैदल मार्च निकाला गया। इस दौरान पूर्व मंत्री गोविन्दराम ने कहा कि संसद में गृहमंत्री की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहब पर आपत्तिनजक टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है। जिससे देश व प्रदेश में दलित,पिछड़ों व वंचित समाज की भावनाओं को आघात पहुंचा है। उन्होंनेे कहा कि गृहमंत्री की बाबा साहब पर की गई टिप्पणी से दलितों व पिछड़ों के प्रति भाजपा की संविधान विरोधी मानसिकता प्रकट होती है। उन्होंने कहा कि गरीबों, पिछड़ों के भगवान डा. भीमराव अम्बेडकर के प्रति ऐसी भाषा का प्रयोग और टिप्पणी समाज के लोग सहन नहीं करेंगे। वहीं उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि अमित शाह की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी से पूरे देश में आक्रोश है। संसद में हुए हंगामे के पीछे सरकार का उद्देश्य ध्यान भटकाना है, लेकिन जनता सब देख रही है और इसका परिणाम जल्द सामने आएगा। देश के हर दलित,महिला और बच्चे का अपमान शाह ने किया है। वक्ताओं ने कहा कि ये नफरत फैलाने वाले लोग है,बाबे साहब को लेकर इन्होंने गलत बात बोली है,उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे। और जब तक इस्तीफा नहीं देंगे,अमित शाह के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।धरने में बड़ी संख्या में बीकानेर सहित जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से भी ग्रामीण पहुंचे।
इन्होंने की भागीदारी
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा,उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़,पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया,जोगेंद्र सिंह राजगढ़ रामधन,राकेश चांगरा ,गणेशाराम दावा,राम सिंह सोढा,दीपक अरोड़ा,यासीन खान,रफीक शाह,हेतराम जाखड़,हेमाराम मेघवाल,पोकरण बरोड,डॉ गुनाराम सादुल,राधाकृष्ण,पेमाराम प्रधान,कन्हैयालाल भाटिया,देवीलाल परिहार,मेगाराम देवड़ा,घनश्याम मास्टर,हुकमाराम,सीताराम,सगुना राम,नारायण सिंह,पन्नालाल नायक,कन्हैयालाल जेठाराम,रेवतराम कडेला,कयामुद्दीन पडियार,भंवरलाल पडि़हार,ओम प्रकाश भादू,विशनाराम दावा,सुधीर बिश्नोई,हीरालाल मेघवाल,सहीराम मेघवाल,रामलाल मेघवाल,सद्दाम हुसैन,राजेंद्र मेघवाल,मोहन लीलड,रामदेव मेघवाल नरेद्र सिंह राजावत,लालचन्द,अरविन्द मिढ्ढा,आनंद सिंह सोढ़ा,विक्की चढ्ढा,राहुल जादूसंगत,रामनिवास कूकणा,ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर ,प्रफुल्ल हटिला सहित अनेक तहसीलों से बड़ी संख्या में पंचायत समिति,जिला परिषद् के सदस्य,प्रधान प्रतिनिधि,सरपंच व पंचगण शामिल हुए।