तहलका न्यूज,बीकानेर। लूणकरनसर में बीस लाख रुपए के फर्जी नोट बरामद करने के मामले में पुलिस ने चार और युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई सीओ सिटी दीपचंद ने की है। दरअसल, ये मामला लूणकरनसर से कोटगेट थाने में ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद सीओ सिटी ने युवकों की धरपकड़ शुरू की, जो शुक्रवार शाम को पूरी हो गई।सीओ सिटी दीपचंद ने बताया कि चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों लूणकरनसर के रहने वाले हैं। इनमें वार्ड नंबर 21, बामनवाली निवासी प्रदीप सारस्वत पुत्र राधाकिशन सारस्वत, वार्ड नंबर 21 चौधरी कॉलोनी, लूणकरणसर निवासी संदीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र बाबूलाल शर्मा, जैसा गांव लूणकरणसर निवासी 20 वर्षीय रामनिवास पुत्र बलराम जाट व वार्ड नंबर 13, गर्ल्स स्कूल के पास, कालू निवासी 19 वर्षीय राहुल सारस्वत पुत्र कमल किशोर को गिरफ्तार किया गया है। ये चारों युवक फर्जी व नकली नोट बनाने वाली गैंग में शामिल थे।
क्या है मामला
27 मार्च को लूणकरणसर सीओ नोपाराम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूणकरणसर के वार्ड नंबर 34 निवासी साहिल पुत्र लियाकत अली के पास लाखों के नकली नोट हैं। यह राशि दिल्ली में हवाला की जाएगी। इस पर सीओ मय टीम ने साहिल के घर दबिश दी। मौके से 20 लाख 8 हजार रुपए के नकली नोट मिले। पुलिस ने नोट जब्त करते हुए साहिल को गिरफ्तार किया। नकली करेंसी प्रकरण के नोडल थाने कोटगेट में मुकदमा दर्ज करवाते हुए जांच सीओ सिटी दीपचंद को दी गई।
अब होगी गहन पूछताछ
पुलिस अब साहिल व अन्य चारों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली दीप चंद सहारण मय टीम में कोटगेट थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण, एएसआई बीरबल, हैड कांस्टेबल विनोद कुमार, प्रवीण, सुनील यादव, कांस्टेबल कपिल, सचित्र वीर व नरेश कुमार शामिल थे।