तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के सोमलसर गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फर्जीवाड़ा कर अपने खातों में लाखों रूपये डलवाने का मामला सामने आया है। जिसके विरोध में गांव के अनेक लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपते हुए फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि योजना के तहत इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा भ्रष्ट व कूटरचित दस्तावेज पेशकर फसल की बीमा का मुआवजा अपने खातों में डलवा लिया। इतना ही नहीं इस इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि ने ईमित्र संचालकों के साथ मिलकर कृषि भूमि के दस्तावेज भी अपने नाम करवा लिए बताया जा रहा है कि इन सब ने मिलकर करीब 8 लाख 14 हजार 980 रूपये का गबन किया है जिसकी जांच की मांग की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि मदनलाल व उसके भाई भंवरलाल ने अन्यजनों के साथ मिलकर गांव के काफी लोगों के फर्जी सहमति पत्र,शपथ पत्र,फर्जी बुवाई प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी राशि का गबन किया है। इतना ही नहीं इन दोनों ने कोमन सर्विस सेन्टर संचालक रामेश्वरलाल सारण के साथ मिलकर खेतों का फर्जी फसल बीमा करवा लिया है।
ये है मामला
बताया जा रहा है कि श्रीराम जाट के नाम से गांव में पुश्तैनी जमीन है। जिसका खाता संख्या 271 खेत खसरा नं 1061 और 1063 है। जिसमें गांव के डिपो संचालक मदनलाल सारण फर्जी बंटाईदार बनकर रबी फसल 2021 का फसल बीमा करवाकर क्लेम अपने खातों में डलवा लिया।