तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक जने के साथ लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। परिवादी कानासर निवासी भवानी सिंह ने अजमेर हाल नयाशहर निवासी अभिषेक मतड और गोकुल सर्किल के पास रहने वाले अशोक बोहरा के खिलाफ परिवाद पेश करते हुए बताया कि आरोपीगणों ने एयू फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर दो खाली चैक,आधार कार्ड,पैन कार्ड व बैंक पास बुक की कॉपी ले ली। जब परिवादी द्वारा दस्तावेज वापिस मांगे गये तो आरोपियों ने दस्तावेज देने से न के वल इंकार किया बल्कि चैक में चार लाख की राशि भरके बैंक में लगा दिए। जिससे चैक बाउंस हो गया। बाद में नसीराबाद एजेएम कोर्ट में सिविल वाद दायर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक अरूण कुमार को सौंपी है।