तहलका न्यूज,बीकानेर। वनस्पति विज्ञान एवं प्राणिविज्ञान विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य उन विद्यार्थियों को लाभान्वित करना है जो नेट और जेआरएफ जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक या शैक्षणिक संसाधनों की कमी के कारण सही मार्गदर्शन प्राप्त नहीं कर पाते। ऐसे विद्यार्थियों को नेट और जेआरएफ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने हेतु उचित मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करना है। इन कक्षाओं का संचालन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में गहन अनुभव रखने वाले विज्ञान संकाय के अनुभवी व्याख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों के निर्देशन में होगा। जिसमें विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय अध्ययन सामग्री और रणनीतियों के साथ तैयारी करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। यह आयोजन उन विद्यार्थियों के लिए एक स्वर्णिम अवसर है जो विज्ञान संकाय में उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं। डॉ. पुरोहित ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यालय में संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए छात्रों को अपनी पहचान और शैक्षिक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने होंगे। नामांकन प्रक्रिया में पहले आओ पहले पाओ का सिद्धांत लागू होगा।
महाविद्यालय के अनुभवी प्राध्यापक एवं विषय विशेषज्ञ सुश्री जाह्नवी पारीक एवं सुश्री समीक्षा हर्ष ने बताया कि इन कक्षाओं के अन्तर्गत वनस्पतिविज्ञान का संपूर्ण पाठ्यक्रम, जिसमें जैव विविधता, पर्यावरण विज्ञान, आणविक जीवविज्ञान, पौधों की शारीरिकी और पारिस्थितिकी, प्राणियों की संरचना, उनके शारीरिक तंत्र, पारिस्थितिकी, विकासीय जैवविज्ञान और आनुवंशिकी से जुड़े सभी महत्वपूर्ण विषय शामिल होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन कक्षाओं में विद्यार्थियों को परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों का गहन ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ विषय से जुड़े नए ट्रेंड्स और रिसर्च पर ध्यान केंद्रित करवाया जाएगा ताकि छात्र परीक्षा पैटर्न को समझ सकें और अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जा सकें।