तहलका न्यूज,बीकानेर। स्थानीय सोनगिरी कुंआ स्थित राजकीय सोनगिरी स्कूल में 12 जनवरी को नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फिजीशियन डॉ रमाकांत बिस्सा,दंत चिकित्सक डॉ अर्जुन व्यास व डॉ आनंद जोशी सेवाएं देंगे। दोपहर 12 से 3 बजे तक आयोजित शिविर में अनेक प्रकार की जांचे फ्री की जाएगी। इसमें तीन माह वाली शुगर की जांच,लिपिड प्रोफाइल,बीपी,शुगर,एचबी,ब्लड ग्रुप,ईसीजी,पीएफटी की जांच शामिल है। अधिक जानकारी के लिये सोनगिरी कुंआ स्थित पुष्पा मेडिकोज पर संपर्क किया जा सकता है।