

तहलका न्यूज,बीकानेर।27वीं T-20 कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी महावीर जालप ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता किशोर संवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है तथा प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रवक्ता अर्जुन मंगलाव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।टूर्नामेंट के सातवें दिन का अंतिम मुकाबला गजनेर स्पोर्ट्स जूनियर एवं किंग्स इलेवन बीकानेर के बीच खेला गया। गजनेर स्पोर्ट्स जूनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन बीकानेर 16 ओवर में 7 विकेट खोकर मात्र 93 रन ही बना सकी।इस मैच के मैन ऑफ द मैच स्वरूप रहे,जिन्होंने 53 गेंदों में शानदार 90 रन बनाए तथा 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट भी हासिल किया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड डूंगरमल बोरावड़ एवं पप्पूजी लखेसर की ओर से प्रदान किया गया।इस दौरान लक्ष्मीनारायण एवं लक्ष्मण लखेसर उपस्थित रहे।इसके पश्चात मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार महेंद्र बोरावड़ एवं डूंगरमल बोरावड़ की ओर से तथा समिति की तरफ से पप्पूजी लखेसर,रामलाल भोभरिया,त्रिलोक गेधर,रामेश्वर संवाल,सरपंच जेठाराम गेधर,मेघराज मंगलाव,बाबूलाल सोखल,मोहनलाल बोरावड़,शिवरतन लखेसर,राजेन्द्र जालप एवं राजू लखेसर द्वारा प्रदान किया गया।स्वरूप ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़कर अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखा। इस अवसर पर उपस्थित सभी सामाजिक बंधुओं ने खेल भावना की सराहना करते हुए खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
