
तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के नापासर थाना पुलिस ने स्कूली छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 48 घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया है।इस मामले में दो आरोपी नामजद थे,जिनमें से एक को पुलिस ने डिटेन किया है।थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ और गंगाशहर वृत्ताधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देशन में की गई।शेखावत ने जानकारी दी कि दूसरे आरोपी को हिरासत में लेने के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं।ये टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।पुलिस का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी को भी डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा,जिसके बाद दोनों से गहन पूछताछ की जाएगी।
