तहलका न्यूज,बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने यूनाईटेड स्टेट के कोड +44 का इस्तेमाल पर वर्चुअल नंबर 7931188977 से बीकानेर के प्रमुख ज्वेलरी कोरोबारी शिव कुमार सोनी को धमकी देकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी है। इस नंबर को ट्रेस करने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीम ने काम तो शुरू कर दिया, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। दरअसल रोहित गोदारा विदेश में बैठा फेक कॉल के जरिए व्यापारियों को धमका रहा है। रुपए नहीं देने पर अपने गुर्गों के जरिए फायरिंग तक करवा देता है। यह फेक इंटरनेट कॉल ट्रेस नहीं हो पाती। इसलिए पुलिस को अब तक उसकी सही लोकेशन का पता नहीं चल पाया है। जयपुर के जी क्लब और चूरू में डीडीजे ज्वेलर्स पर फायरिंग की घटना के बाद बीकानेर पुलिस भी चिंतित है कि कहीं यहां ऐसी घटना ना हो जाए। इसलिए सोनी की केईएम रोड और तेलीवाड़ा शॉप तथा निवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। रोहित ने बीकानेर में अपने 2 हजार गुर्गे बताकर सनसनी पैदा कर दी है। उसके गुर्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस को आशंका है कि उसके गुर्गे हरियाणा और पंजाब से भी आ सकते हैं, इसलिए इन राज्यों की सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। दोनों राज्यों नंबरों की गाडिय़ों की चैकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। नया शहर पुलिस ने करीब एक दर्जन बदमाशों से पूछताछ की है।