




तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में एक ओर घायल ने पीबीएम में उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल सुशील सोनी की मौत हो गई। अब तक इस हादसे में 10 जनों की जान जा चुकी हैं । जबकि एक जने को जयपुर रेफर किया गया है। शेष 5 जनों का इलाज चल रहा हैं। गौरतलब रहे कि बुधवार को कोतवाली थाने के सामने मदान मार्केट में असलम डाई कटि ंग वाले के यहां गैस सिलेंडर फट गया। जिसमें उस दिन 3 जनों की मौत हो गई। गुरुवार को 5 जनों को मलबे से मृत अवस्था में निकाला गया। इसी दिन रात एक ओर घायल ने दम तोड़ दिया था। बाद में मार्केट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बताया जा रहा है कि उत्तम सोनी को जयपुर रैफर किया गया है। जबकि साबूदीन,दीपक और सुभाष को छुट्टी दे दी गई है। इधर समीर व विनोद का पीबीएम में इलाज चल रहा है।
ये हुए अकाल मौत का शिकार
गैस सिलेण्डर ब्लास्ट हादसे में अब तक दस जनों ने अपनी जान गंवा दी है। इस हादसे में बंगलानगर निवासी 35वर्षीय असलम अली,हुगली पश्चिम ब ंगाल निवासी 38 वर्षीय शेख बकिउल्ला उर्फ सलमान,सुगनीदेवी अस्पताल के पास रहने वाले 23 वर्षीय सचिन सोनी,चोपड़ाबडी निवासी 22 वर्षीय किशन सोनी,सुनारों का मोहल्ला देशनोक निवासी 25 वर्षीय किशन सोनी,ब ंगलानगर निवासी 22 वर्षीय रामस्वरूप सोनी,झझू निवासी 22 वर्षीय लालच ंद सोनी,मेघनापुर कोलकता निवासी 30 वर्षीय असलम,हुगली पश्चिम बंगाल निवासी 17 वर्षीय अयान,रामपुरा बस्ती निवासी 62 वर्षीय सुशील सोनी की मौत हो चुकी है।
मार्केट की पूर्व में हो चुकी है शिकायतें
मंजर यह है कि इस मार्केट की पूर्व में निगम आयुक्त को अनेक बार शिकायतें भी की जा चुकी है। लेकिन निगम की ओर से उसे गंभीर नहीं लिया गया। वहीं जिला कलक्टर की ओर से जनसुनवाई में भी यह मामला प्रकाश में आने के बाद कलक्टर की ओर से निगम को इसके सर्वे के आदेश भी दिए गये। परन्तु निगम आयुक्त की ओर से किसी प्रकार से इसका सर्वे किया गया। नतीजन यह हादसा हो गया और इसमें दस लोग अकाल ही मौत का शिकार हो गये।
आखिर कब जागेगा प्रशासन
हालात यह है कि जिला व निगम प्रशासन के समक्ष ऐसे कई मार्केट व बिल्डिग़ की शिकायतें आ रखी है। परन्तु उन शिकायातों को लेकर प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं है। इसी वजह से ऐसे हादसे होने के बाद प्रशासन नींद से जागता है।