तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि सात लोग घायल हुए है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की इस घटना से कु छ लोग दब गये थे। जिनको निकालने के लिये रेस्क्यू किया गया। जानकारी मिली है कि सिटी कोतवाली थाना के सामने मदान मार्केट में असलम डाई कटिंग वाले के यहां गैस सिलेंडर फटने से हुए धमाके से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना के साथ ही कोतवाली थानाधिकारी जसवीर मय जाब्ता मौके पर पहुचे। एसडीआरएफ की टीम,नगर निगम की टीम व दमकल की गाडिय़ां बुलाई गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सचिन व असलम की मौत हो चुकी है। जबकि 35 वर्षीय विनोद सोनी,32 वर्षीय दीपक,40 वर्षीय शुभा सिंह,60 वर्षीय सुशील सोनी,35 वर्षीय साबूदीन,30 वर्षीय उत्तम,18 वर्षीय समीर को अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

जुटी तमाशबिनों की भीड़
आग की तरह शहर में फैली इस खबर के बाद तमाशबिनों की भीड़ मौका स्थल पर जुट गई। जिन्हें बार बार पुलिस की ओर से भगाया जा रहा था। मौके पर सीओ सिटी श्रवणदास संत,कोतवाली थानाधिकारी जसवीर,निगम उपायुक्त यशपाल आहुजा भी मौजूद रहे। जिन्होंने घटना स्थल वाले बिल्डिग़ को भी गिरवाया। साथ ही आसपास में रहने वाले लोगों को घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा।

तंग गलियों को चल रहे है मार्केट
हालात यह है कि तंग गलियों इस प्रकार के मार्केट चल रहे है। मंजर यह है कि इन मार्केट में नीचे अंडरग्राउंड बने है। ये मार्केट निगम की परमिशन से बने है या नहीं। इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को भी नहीं है। स्थिति यह है कि इस क्षेत्र में इस तरह के कितने ही अवैध मार्केट बिना मापदंडों को तय किये चल रहे है। जहां इस तरह का काम हो रहा है। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों ने शिकायतें भी दर्ज करवा रखी है। किन्तु सुनवाई नहीं होती है। इस बिल्डिंग में कई छोटी-छोटी शॉप हैं,जहां सोने-चांदी के गहने बनाए जाते हैं। इन शॉप में एलपीजी गैस सिलेंडर का उपयोग किया जाता है। घटना के समय कई लोग अंडरग्राउंड में काम कर रहे थे।

शॉप के नीचे 2 फ्लोर में बेसमेंट जांच में सामने आया है कि यह बिल्डिंग अवैध रूप से निर्मित की गई है। शॉप के नीचे दो फ्लोर का बेसमेंट है, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। एक साथ बड़ी संख्या में मजदूर छोटी जगह में काम करते हैं, जो सुरक्षा की दृष्टि से चिंताजनक है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।  ज़िला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे।

एसडीआरएफ-सिंविल डिफेन्स के जवान रहे मुश्तैद
इस पूरे हादसे में हुए राहत व बचाव कार्य में एसडीआरएफ व सिंविल डिफेन्स के जवान खासे मुश्तैद नजर आएं। जिन्होंने ने एक जने को जीवित तथा एक को मृत अवस्था में बेसमेंट से ढूंढकर बाहर निकाला। इस सेवा कार्य में हैड कानि बलवीर,राजाराम,सुनील,भूरलाल,हरिराम,नाहर सिंह,सुनील,प्रदीप दान,राकेश,मनोज,संजय कुलहरि,महेश,निकलेश,बाबूलाल विष्णु की अहम भूमिका रही। वहीं रवि विश्नोई ने भी राहत कार्य में जी जान लगा दी।