तहलका न्यूज,बीकानेर। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही की बानगी किस कदर है। इसका उदाहरण बार बार कार्रवाई के बाद भी अवैध कारोबार का लगातार जारी रहना है। इसका जीता जागता उदाहरण आज फिर देखने को मिला। जब संभाग के मुखिया ने घरेलू गैस से अवैध रिफलिंग करते एक दुकान पर छापेमारी कर वहां से 15 सिलेण्डरों को जब्त किया। मजे की बात तो यह है कि पूर्व में भी इसी दुकान पर कार्रवाई हो चुकी है। उसके बाद भी रसद विभाग व पुलिस के जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नहीं थे। बताया जा रहा है कि शहर के गोपेश्वर बस्ती एरिया से संभागीय आयुक्त नीरज के पवन निकल रहे थे कि अचानक उनकी नजर एक दुकान पर पड़ी। सिलेंडरों में गैस रिफल कर रहा था। संभागीय आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मार गैस रिफिलिंग का एक बार फिर से भण्डाफोड करते हुए 15 गैस सिलेण्डर जब्त कर लिये है। मौके से 15 गैस सिलेंडर को जब्त किये है। जिनमें से 10 घरेलू व शेष व्यवसायिक गैस सिलेण्डर थे। मौके पर गंगाशहर थाना पुलिस को बुलाया। जहां युवक एक बार फिर सोमवार को संभागीय आयुक्त की उसी स्थान पर कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
मुख्य बाजार से हालात रहते है यहां
गौर करने वाली बात तो यह है कि जिस जगह यह कार्रवाई हुई यहां दिनभर चहल पहल रहती है और मुख्य बाजार सा लगता है। इतना ही नहीं पास में वैवाहिक भवन व कई दुकानें है,जहां ग्राहकों की रेलमपेल लगी रहती है। उसके बाद भी जिम्मेदारों की नजर यहां नहीं पड़ती।