

जयपुर।राजस्थान में घर बैठे प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन करवाने की सुविधा को सरकार ने महंगा कर दिया है।घर बैठे रजिस्ट्री करवाने के अतिरिक्त चार्ज को बढ़ाया है,जो 10 हजार तक पहुंच गया है।घर बैठे रजिस्ट्री करवाने के लिए अब 5 से 20 गुणा तक ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा वहीं,जेल में बैठे रजिस्ट्री करवाने के चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। जेल में बैठा कोई व्यक्ति अगर प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहता है तो उससे केवल 50 रुपए ही एक्स्ट्रा फीस ली जाएगी।वित्त विभाग ने सोमवार को दरें बढ़ाने की अधिसूचना जारी की है। इससे पहले 8 फरवरी 2024 को घर बैठे रजिस्ट्री सुविधा से लेकर रजिस्ट्री पर लगने वाले अतिरिक्त चार्ज की दरें तय की थीं।
इनके चार्ज में नहीं किया बदलाव
जेल में कैदी अगर प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवाना चाहता है तो रजिस्ट्री कर्मचारी जेल में जाकर रजिस्ट्री करेंगे। यह सुविधा पहले से है। इसमें पहले भी 50 रुपए की ही फीस थी, जिसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।अगर कोई रजिस्ट्री दफ्तर जाने में सक्षम नहीं है,दिव्यांग है तो उससे केवल 100 रुपए का चार्ज लेकर घर बैठे रजिस्ट्री हो सकेगी। रजिस्ट्री कर्मचारी घर जाकर रजिस्ट्री करवाएंगे। पहले भी 100 रुपए ही फीस थी, जिसे बरकरार रखा गया है।
इनका चार्ज बढ़ाया
घर बैठे रजिस्ट्री के लिए पहले 1000 रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज लगता था,लेकिन अब इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी बनाकर फीस 4 से लेकर 20 गुणा तक बढ़ाई है। सब रजिस्ट्रार के इलाके में अगर किसी का घर है तो घर बैठे रजिस्ट्री के अब 5000 रुपए एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ेगी।यदि किसी का घर राजस्थान में है, लेकिन सब रजिस्ट्रार एरिया से बाहर है तो उस व्यक्ति से 10 हजार रुपए अतिरिक्त फीस लेकर घर बैठे रजिस्ट्री की जाएगी।घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा राज्य से बाहर रहने वालों को भी है। 20 हजार रुपए की अतिरिक्त फीस देकर अब किसी भी राज्य में रहने वाले राजस्थान की अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा सकेंगे। प्रवासी राजस्थानियों को इससे सुविधा मिलेगी।
डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की फीस बढ़ी
इलेक्ट्रॉनिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम से कंप्यूटर जेनरेटेड मैप की सर्टिफाइड कॉपी डाउनलोड करने और डॉक्यूमेंट की सर्टिफाइड कॉपी के अब 100 की जगह 200 रुपए लगेंगे।रजिस्ट्रार ऑफिस में दस्तावेज सर्च करने की फीस 100 रुपए रजिस्ट्री ऑफिसर के किसी दस्तावेज या एंट्री की तलाश करने,इलेक्ट्रॉनिक मोड में सर्च करने और किसी दस्तावेज या एंट्री का निरीक्षण करने पर अब फीस 50 से बढ़ाकर 100 रुपए की है।दस्तावेज स्कैनिंग के अब 300 से बढ़ाकर 500 रुपए फीस रजिस्ट्री दस्तावेजों की कॉपी और स्कैनिंग पर अब 300 से बढ़ाकर 500 रुपए की फीस तय की गई है।
ई-पंजीयन की वेबसाइट पर घर बैठे रजिस्ट्री का ऑप्शन
कोई भी व्यक्ति अपनी प्रॉपर्टी से लेकर दूसरे दस्तावेजों की रजिस्ट्री घर बैठे करवा सकता है।इसके लिए फीस जमा करवानी होती है।ऑनलाइन ही समय तय कर दिया जाता है।पैसा जमा होने के बाद टाइम तय कर दिया जाता है।उस तय वक्त पर रजिस्ट्री के कर्मचारी और अफसर घर जाकर रजिस्ट्री कर देते हैं।यह सुविधा पहले से है,अब इसकी फीस में बढ़ोतरी की गई है।

