बालिकाएं आत्म विश्वास के साथ लक्ष्य की ओर बढ़े-डॉ.बिस्सा
तहलका न्यूज,बीकानेर। जस्सूसर गेट के बाहर स्थित डॉ.श्याम अग्रवाल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर में रविवार को विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभा हासिल करने वाली 11 बालिकाओं का सम्मान किया गया।मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता मोटीवेशनल गुरु डॉ.गौरव बिस्सा ने कहा कि बालिकाएं आत्म विश्वास के साथ लक्ष्य की ओर बढ़े, मोबाइल के सदुपयोग करें तथा डिजीटल प्रदूषण से दूर रहें। मोबाइल की बजाए अच्छी पुस्तकों को साथी बनाएं। अच्छी पुस्तकों को पढ़ने, उसके अनुसार चलने वालों का जीवन अनेक अच्छाइयों से भरा होता है। उन्होंने बताया कि मोबाइल पर वर्तमान में घटिया सामग्री परोसी जा रही है, जिससे बाल मन विकृत हो रहा है। हमें बालक-बालिकाओं को मोबाइल से दूर रखने का प्रयास करना चाहिए। नारी हर युग में पूजनीय व वंदनीय रही है। नारी का सम्मान आदर करने वाले घर परिवार में देवताओं का निवास माना गया है। डॉ. बिस्सा ने प्रेरणादायक कविता ’’ परो को खोल, जमाना उड़ान देखता है’’ सुनाई। वरिष्ठ मीडिया कर्मी शिवकुमार सोनी ने डॉ.बिस्सा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।