तहलका न्यूज,बीकानेर। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की बारहवीं कला वर्ग का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। बीकानेर का रिजल्ट 92.12 प्रतिशत रहा है, जिसमें 94.24 प्रतिशत रिजल्ट लड़कियों व 90.22 प्रतिशत लड़कों का रहा। ऐसे में एक बार फिर लड़कों को पीछे लड़कियां आगे आ गई है। बीकानेर के 29 हजार 462 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था,इसमें 28 हजार 952 परीक्षा में बैठे। रिजल्ट की खास बात ये रही कि लड़कों की तुलना में कम लड़कियों ने परीक्षा दी। लेकिन प्रथम श्रेणी में लड़कों से कहीं ज्यादा आगे रही। इस बार 15 हजार 230 लड़कों ने परीक्षा दी। जिसमें छह हजार 518 ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। वहीं लड़कियों की संख्या 13 हजार 722 थी लेकिन प्रथम श्रेणी की संख्या 8392 रही। इसके विपरीत द्वितीय श्रेणी में लड़कों की संख्या 5 हजार 854 थी, जबकि लड़कियां महज 3 हजार 807 रही। तृतीय श्रेणी में भी लड़कों की संख्या अधिक रही। कुल 1366 लड़के तृतीय श्रेणी से पास हुए। जबकि 732 लड़कियां इस डिविजन को हासिल कर पाई।
सूरज बाल बाड़ी की भूमिका ने किया स्कूल का नाम रोशन
जस्सूसर गेट बाहर स्थित श्री सूरज बाल बाड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा भूमिका स्वामी ने 95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया। भूमिका ने भूगोल व राजनीति विज्ञान में 100-100 अंक प्राप्त किये। भूमिका ने अपनी सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार स्वामी व अध्यापकगणों को दिया है। वहीं अपनी मां अंजु स्वामी के योगदान को सराहा। भूमिका भविष्य में आईए एस या आईपीएस बनाना चाहती है।
श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का परचम
बीकानेर। श्री बीकानेर महिला मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 12वीं का क ला संकाय का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शाला निदेशक गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि शाला के विद्यार्थियों जिया सोलंकी 91प्रतिशत, नंदिनी परिहार 90.2 प्रतिशत, हंसिक ा जांगिड़ 89.8 प्रतिशत, हर्षिता कंवर 89 प्रतिशत, गुंजन भाटी 85.8 प्रतिशत, उजमा खान 83 प्रतिशत, असमा खान 82.6 प्रतिशत, ईशा सिसोदिया 82.4 प्रतिशत, खुशी तंवर 82.4 प्रतिशत, दिव्या गहलोत 79.4 प्रतिशत, रूमेजा अली 78.2 प्रतिशत, माहिन फ ातिमा 75.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में लगातार चल रही टेस्ट सीरीज, मैनेजमेंट एवं शिक्षिकों की मेहनत के चलते एकबार फिर परिणाम शानदार रहा।