तहलका न्यूज,बीकानेर। वैसे तो जन्माष्टमी कृष्ण के जन्म का उत्सव है। जिस पर घरों,मंदिरों व मोहल्लों में झांकियां सजाई जाती है। इन झांकियों में राम मंदिर से लेकर टी-20 वल्र्ड कप की झलक देखने को मिली। इतना ही नहीं नौनिहालों पर भी कृष्ण जन्माष्टमी का रंग चढ़ा देखा गया। पांच माह से लेकर दस साल तक के बच्चे कृष्ण व राधा का रूप धरे देखे गये। जन्माष्टमी के मौके पर बीकानेर के हर मोहल्ले में रौनक देखने को मिली। कहीं मंदिरों में सुबह से सजावट हो रही तो कहीं घरों में दर्शन के लिए लोग पहुंच रहे हैं। प्रमुख मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार भी देखी जा सकती है तो देर रात तक मंदिरों में रेलमपेल देखने को मिली। दम्माणी चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर में शाम से ही दर्शन करने वालों की भीड़ रही। रात होते-होते आरती के समय मंदिर में पांव रखने को जगह नहीं थी। मंदिर के बाहर सड़क तक लोग खड़े रहे। पुष्पों से शृंगारित गोपालजी की प्रतिमा भक्त निहारते ही रहे। मंदिर के चारों तरफ पुष्प लगाए गए, वहीं निज मंदिर को खास तौर पर सजाया गया। मंदिर में पूजा करवा रहे गोपाल व्यास उर्फ काला महाराज ने बताया कि सुबह से पूजा अर्चना चल रही है। सुबह विशेष अभिषेक किया गया। जिसमें केसर जल से भगवान को स्नान करवाया गया। पंडित विष्णु व्यास ने बताया कि हर रोज की तरह इस बार भी मंदिर में दिनभर पूजन चला। अभिषेक में कृष्ण भक्तों ने हिस्सा लिया।इसके अलावा जस्सूसर गेट स्थित कृष्ण मंदिर में भी भक्तों का तांता लगा रहा। शाम के समय यहां विशेष सजावट को देखने लोग सपरिवार पहुंचे। खासकर मंदिर में महिलाओं की भीड़ रही। बच्चों ने भी यहां झांकियों का लुत्फ उठाया। लक्ष्मीनाथ मंदिर में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। आम दिनों में यहां भक्तों की भारी भीड़ रहती है जो जन्माष्टमी पर ज्यादा रही।घरों में भी लोगों ने झांकियां सजाई। आसपास के लोग पहुंचकर यहां सजावट देखते हैं। शहर के मरुनायक चौक,दम्माणी चौक,रांगड़ी चौक,बड़ा बाजार,मोहता चौक के अलावा मुरलीधर व्यास नगर,जवाहर नगर, अंत्योदय नगर,तुलसी कुटीर,जयनारायण व्यास नगर,वृन्दावन होटल सहित अनेक कॉलोनियों में स्थित मंदिरों में व घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने व्रत रखा, जिसे रात बारह बजे कंस वध के बाद ही तोड़ा।

टी 20 वल्र्ड कप विजेता का जूनून
रागड़ी चौक की झांकी में इस बार 20 फीट का टी 20 वर्ल्ड बनाया गया है। हाल ही में भारत ने कई साल बाद टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। इसी को देखते हुए यहां बड़ा वर्ल्ड कप बनाया गया है जो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र है और वहीं इस साल बने राम मंदिर को देखते हुए बीकानेर में भी एक युवक ने मिट्टी से रामलला की मूर्ति बनाई है।श्री कृष्ण जन्मोत्सव कमेटी के सदस्य विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि वह पिछले 34 साल से जन्माष्टमी मना रहे हैं। यहा सजीव झांकियां लगती है जो पूरे बीकानेर में कही नहीं लगती है। इन झांकियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।

इस बार यह देखने को मिला मगरमच्छ और हाथी
रांगड़ चौक में सजाई गई झांकी मेेंं गजेंद्र मोक्ष की झांकी,10 फीट का हाथी,12 फीट का मगरमच्छ,गोशाला बनाई गई है,जिसमें कामधेनु गाय भी है। इतना ही नहीं 18 फीट वामन अवतार की प्रतिमा,भगवान जगन्नाथ का महाप्रसाद,रामलला की मूति के साथ पहाड़,झूला और छप्पन भोग भी आकर्षण का केन्द्र बने है। इसके अलावा किरमानडा कंस की भी प्रतिमा ने भी सभी का मनमोहा।

नौनिहालों ने धरा राधा-कृष्ण का रूप
शाम होते ही चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम रही। कई सड़कों पर मेले जैसा दृश्य रहा। लोगों ने अपने बच्चों को माखन चोर के वेश में सजाया। हाथ में बांसुरी, सिर पर मोरपंखी के साथ ही पीले वस्त्र में कान्हा को सजाया गया। कान्हा को सजाकर फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। हर घर में जन्माष्टमी पर कान्हा को सजाया गया। मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए।