तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार गोविन्दराम मेघवाल लगातार श्रीडूंगरगढ़-कोलायत के चुनावी दौरे पर रहे। इस दौरान मेघवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में कोलायत व श्रीडूंगरगढ़ में ग्रामीणों का जो अपार जनसमर्थन मिला है। उससे ऐसा लग रहा है कि इस बार जनता ने अपना मन बना लिया है कि भाजपा प्रत्याशी को घर का रास्ता दिखाना है। पूव्र्र मंत्री भंवरसिंह भाटी,पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,पूर्व विधायक गिरधारी महिया और उनकी टीम जिस मेहनत से अपने विधानसभा क्षेत्रों में लगी है। उससे प्रतीत हो रहा है कि भाजपा को इनकी टीम धूल चटाने का काम करेगी। मेघवाल ने रविवार को कोलायत के देशनोक,पलाना ,स्वरूपदेसर,लालमदेसर ,बरसिंहसर,देशनोक,गीगासर,सुजासर,आंबासर,सुरधना चौहानान,सुरधना पडिहाराम,किलचू,केसरदेसर जाटान,केसरदेसर बोहरान,गाढवाला,कोटड़ी गांवों में सघन जनसंपर्क किया। पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा ने पिछले कई दशकों से हर वर्ग का समानता से उत्थान किया है। सभी को संविधान में बराबर का हक दिया है। किन्तु दूसरी ओर भाजपा सता के मद में समानता का अधिकार खत्म कर संवैधानिक संस्थाओं को देश हित के स्थान पर व्यक्तिगत लाभ के लिये संविधान में संशोधन करने को आमदा है। अब फैसला आपको करना है कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिये आपका मतदान सही दिशा में हो। इस मौके पर भूदान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा,जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल,देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग,अतुल डूडी,प्रभुजी,देशनोक नगरपालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मून्दड़ा सहित बड़ी संख्या में सरपंच,पूर्व सरपंच,पंचायत समित सदस्य,जिला परिषद सदस्य,पालिका पार्षद आदि मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ में मिल रहा ग्रामीणों का समर्थन,
उधर मेघवाल ने श्रीडूंगरगढ़ के झनझेऊ,पुन्दलसर,सालासर,नोसरिया,बड़ेला,धनेरू,बरजांगसर,कुनालसर,सोनियासर,मीठिया,उचाईड़ा,जाखासर नया व पुराना,ऊपनी,कल्याणसर आदि गांवों में संपर्क साधकर कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा,पूर्व विधायक गिरधारी महिया,विवेक माचरा,विमल भाटी,प्रधान प्रतिनिधि,ब्लॉक अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

11 को आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दराम मेघवाल के समर्थन में 11 अप्रेल को अनूपगढ़ में जनसभा होगी। जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,प्रदेश प्रभारी सुखविन्द्र सिंह रंधावा,प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा सहित अनेक नेता संबोधित करेंगे।