तहलका न्यूज,बीकानेर। युवा नेता मांगीलाल गोदारा ने राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से क्षेत्र के किसानों की दुविधा को लेकर मुलाकात की। गोदारा ने बताया की श्रीडूंगरगढ़ कृषि बोरवोलो का बड़ा क्षेत्र है यहां के किसानों की अर्थव्यवस्था का मुख्य साधन कृषि आधारित कुएं है इस बार बारिश अच्छी होंने से मुंगफली की फसल भी अच्छी है लेकिन पिछले कुछ दिनों से विद्युत विभाग के अधिकारी बकाया बिल भुगतान के नाम पर किसानों के ट्रांसफार्मर उतार रहे है जिनसे उनकी फसलें बर्बाद हो जायेगी अभी आधी से ज्यादा फसल पकाव पर है विद्युत के आभाव में पकाव पर खड़ी फसलें बर्बाद हो जायेगी। राठौर ने प्रदेश व जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की।किसानों की फसल पककर जब तक बाजार में बिकने का उचित समय आने देने तक का आग्रह किया है। ताकि मुनाफा होगा तो किसान बकाया भुगतान भी कर सके। इस दौरान युवा नेता मांगीलाल गोदारा कान नाथ गोदारा विक्रम चौधरी आदि उपस्थित रहे।