तहलका न्यूज,बीकानेर।स्वर्णकार प्रीमियर लीग में नवाब इलेवन जयपुर सोनी किंग्स बीकानेर के बीच महा मुकाबला खेला गया। जिसमें नवाब इलेवन की टीम ने पहले खेलते हुए 166 रन बनाए। सोनी किंग्स बीकानेर की टीम 135 के स्कोर पर ढेर होगई। दूसरा मैच करनी क्लब नागौर ने आज A R Club जोधपुर को 27 रनों से हराया। नागौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168रन बनाए जवाब में जोधपुर ने 9 विकेट खोकर 141 रन ही बना सकी। जिसमें नागौर के निखिल सोनी ने 53 रन का योगदान दिया और लक्की लावट ने 3 विकेट लिए और 19 रन बना कर मेन ऑफ द मैच रहे। समाज अध्यक्ष मनीष लांबा ने आज जितने वाले खिलाड़ियों को खेल भावना के अनुरूप खेलने से विजेता टीम को बधाई दी। जोधपुर टीम के कप्तान माणक खजवाणीया बीकानेर स्वर्णकार समाज से मीडिया प्रभारी अनिल सोनी,रवि सोनी,राजेश सोनी,अशोक सोनी,द्वारका प्रसाद सोनी इस टूर्नामेंट की भव्यता को देखकर खूब सराहना की।