चार दिन चलेगा विशेष अभियान
— रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट का सराहनीय कदम

तहलका न्यूज,बीकानेर।शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट,देशनोक एक अत्यंत सराहनीय और अनुकरणीय पहल करने जा रहा है। ट्रस्ट द्वारा नगर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 28 जुलाई से शुरू होकर 31 जुलाई तक चलेगा,जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग विद्यालयों में बैग वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की तिथियां एवं स्थान:
28 जुलाई 
वितरण स्थल: राजकीय विद्यालय कासट एवं वार्ड नं. 16 मेघवालों का बास
समय: प्रातः 7:30 बजे एंव 8:30 बजे

 29 जुलाई 
वितरण स्थल: PM श्री करणी एंव बालिका विद्यालय
समय: प्रातः 7:30 बजे एंव दोपहर 12:30 बजे

 30 जुलाई 
वितरण स्थल: इंदिरा कॉलोनी एंव नेहरू बस्ती विद्यालय
समय: प्रातः 7:30 बजे एंव 8:30 बजे

 31 जुलाई 
वितरण स्थल: दुगड़ एंव संस्कृत विद्यालय
समय: प्रातः 7:30 बजे एंव 8:30 बजे

बैग केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो उस दिन विद्यालय में उपस्थित होंगे।ट्रस्ट की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बैग वितरण केवल उन विद्यार्थियों को किया जाएगा जो निर्धारित तिथि को विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इससे बच्चों में नियमित उपस्थिति और अनुशासन को भी बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानाध्यापकों से अनुरोध
संस्था की ओर से सभी संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से यह विनम्र आग्रह किया गया है कि वे वितरण तिथि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करें, जिससे समाज के बीच शिक्षा के महत्व और सहयोग की भावना को और बल मिल सके।

नगर पालिका अध्यक्ष ने दी जानकारी
इस अभियान की जानकारी देते हुए देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मूंधड़ा ने बताया कि,”ट्रस्ट का उद्देश्य है कि हर छात्र के पास पढ़ाई के लिए जरूरी साधन हों। यह बैग वितरण उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। हम चाहते हैं कि कोई बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रह जाए।”

समाजसेवा और शिक्षा का संगम
ट्रस्ट का यह प्रयास न केवल समाज में शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देता है, बल्कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी कम करता है। आज जब शिक्षा संसाधनों की आवश्यकता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, ऐसे में इस प्रकार की पहलें अत्यंत प्रेरणादायक हैं।